CET Haryana Group C Vacancy Detail 2023 : ग्रुप सी भर्ती मे 28853 पदों की जानकारी

CET Haryana Group C :- हाल ही मे हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमिशन ने ग्रुप सी पदों के लिए कॉमन एलिजबिलिटी टेस्ट (CET) रिजल्ट जारी कर दिया है। अब आयोग 28853 पदों पर विज्ञापन जारी करने की तयारी मे है। जिसके लिए 54 ग्रुप बनाए गए हैं। ये ग्रुप योग्यता के आधार पर बनाए गए हैं। योग्यता अनुसार व ग्रुप अनुसार पदों के संख्या यहाँ दी गई है। HSSC ग्रुप सी के इन 28853 पदों के लिए 15-20 दिन मे विज्ञापन जारी करेगी। जिसके बाद CET पास उमीदवार अपनी योग्यता के अनुसार निर्धारित पदों के लिए आवेदन कर पाएंगे। यह उमीदवारों के लिए राहत भारी खबर है की आखिरकार हरियाणा कर्मचारी आयोग ने ग्रुप सी के पदों के संख्या जारी कर दी है। अब आगे की भर्ती परक्रिया शुरू होगी।

CET Haryana Group C Vacancy Detail

CET Haryana Group C Vacancy Detail
CET Haryana Group C

CET Haryana Group C Group wise

  • Group 1 :- (सिविल इंजीनियरिंग पद ) के कुल पद 554, एग्जाम का लेवल- डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग सहायक प्रबंधक के 2, जूनियर इंजीनियर (सिविल) के 548, सेक्शनल अफसर के 2 पद ।
  • Group 2 :- (इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग) के कुल पद 443, एग्जाम का लेवल डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग सहायक प्रोजेक्ट अफसर के 10, ग्रिड सबस्टेशन ऑपरेटर के 46, जेई (इलेक्ट्रिकल) के 385, नेटवर्क सहायक का एक, प्लांट ऑपरेटर का एक पद ।
  • Group 3 :- ( मेकैनिकल इंजीनियरिंग) के कुल पद 72, एग्जाम का लेवल – डिप्लोमा इन मेकैनिकल इंजीनियरिंग इक्वीपमेंट रिपेयर का एक, फोरमैन के 2, जेई (मेकैनिकल) के 37, मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के 24, तकनीकी सहायक के 5, प्लांट ऑपरेटर का एक, राइस मिल मैनेजर कि 2 पद ।
  • Group 4 :- (कंप्यूटर टेक्नीशियन) के कुल 12 पद, एग्जाम का लेवल – 3 वर्षीय डिप्लोमा इन कंप्यूटर इंजीनियरिंग कंप्यूटर तकनीशियन के 10, कंप्यूटर प्रोग्रामर के दो पद ।
  • Group 5 :- (आर्किटेक्चरल सहायक, ड्राफ्टसमैन सिविल) के कुल 17 पद, एग्जाम का लेवल – 3 वर्षीय डिप्लोमा इन आर्किटेक्चरल एसिसटेंटशिप आर्किटेक्चरल एसिसटेंट के 7, जूनियर ड्राफ्टसमैन के 8, सीनियर ड्राफ्टसमैन के दो पद
  • Group 6 :- (अकाउंट्स पोस्ट ग्रेजुएट लेवल) के कुल 95 पद, एग्जाम का लेवल – एम कॉम अकाउंटेंट के 2, अकाउंट्स एसिसटेंट के 6, डिविजनल / रेवेन्यू अकाउंटेंट के 87 पद ।
  • Group 7 :- (सीड सर्टिफिकेशन अफसर) के कुल 33 पद, एग्जाम का लेवल एम. एससी सीड टेक्नोलॉजी सीड सर्टिफिकेशन अफसर के 33 पद।
  • Group 8 :- (एनालिस्ट / केमिस्ट) के कुल 26 पद, एग्जाम का लेवल एम. एससी केमिस्ट्री/बायो केमिस्ट्री एनालिस्ट के 3, केमिस्ट के 16, जूनियर साइंटिफिक अफसर के 2, सीनियर एनालिटिकल एसिसटेंट के 2, सीनियर साइंटिफिक एसिसटेंट के 3 पद।
  • Group 9 :- (लॉ ग्रेजुएट) के कुल 41 पद, एग्जाम का लेवल ग्रेजुएट जमा एलएलबी एसिसटेंट लॉ अफसर के 5, एस्टेट मैनेजर के 8, एग्जीक्यूटिव अफसर के 2, लीगल एसिसटेंट के 26 पद ।
  • Group 10 :- ( स्टेटिकल – पोस्ट ग्रेजुएट लेवल) के कुल 52 पद, एग्जाम का लेवल – एमए इकोनॉमिक्स एसिसटेंट रिसर्च अफसर के 23, स्टेटिकल सहायक के 28, स्टेटिकल इनवेस्टिगेटर का एक पद ।
  • Group 11 :- (डाइटीशियन) के कुल 26 पद, एग्जाम का लेवल – बीएससी होम साइंस जमा डिप्लोमा इन डाइटिक्स डाइटीशियन के 26 पद ।
  • Group 12 :- ( स्टेशन फायर अफसर) कुल 8 पद, एग्जाम का लेवल – बीएससी (पीसीबी) जमा डिप्लोमा इन फायर फायर स्टेशन अफसर के 8 पद ।
  • Group 13 :- (सहायक सूचना, जनसंपर्क अधिकारी) के कुल 13 पद, एग्जाम का लेवल) ग्रेजुएट जमा डिप्लोमा इन जर्नलिज्म यामास कम्युनिकेशन सहायक सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी के 13 पद।
  • Group 14 :- (इंस्पेक्टर लीगल मेट्रोलॉजी) के कुल 16 पद, एग्जाम का लेवल बीएससी (पीसीबी) जमा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल मेट्रोलॉजी से ट्रेनिंग कोर्स इंस्पेक्टर लीगल मेट्रोलॉजी के 16 पद ।
  • Group 15 :- (फॉर्मासिस्ट) के कुल 170 पद, एग्जाम का लेवल – साइंस के साथ 10वीं जमा डिप्लोमा इन फॉर्मेसी फॉर्मासिस्ट के 170 पद ।
  • Group 16 :- (स्टाफ नर्स) के कुल 756 पद, एग्जाम का लेवल – बीएससी नर्सिंग या डिप्लोमा इन जीएनएम स्टाफ नर्स के 756 पद ।
  • Group 17 :- (स्पोर्ट्स कोच) के कुल 225 पद, एग्जाम का लेवल ग्रेजुएट जमा स्पोट्र्स नोलेज जूनियर कोच एथलेटिक्स के 15, जूनियर कोच बैडमिंटन के 10, जूनियर कोच बास्केट बॉल के 10, जूनियर कोच बॉक्सिंग के 10, जूनियर कोच फुटबाल के 10, जूनियर कोच जिम्नास्टिक के 10, जूनियर कोच हैंडबाल के 10, जूनियर कोच हॉकी 25, जूनियर कोच जुडो के 10, जूनियर कोच कबड्डी के 50, जूनियर कोच खो खो के 10, जूनियर कोच शूटिंग के 9, जूयिनर कोच वॉलीबाल के 16, जूनियर कोच रेसलिंग के 20, जूनियर कोच योगा के 10 पद ।
  • Group 18 :- (लाइब्रेरियन) के कुल 166 पद, एग्जाम का लेवल – ग्रेजुएट जमा डिप्लोमा इन लाइब्रेरी साइंस जूनियर लाइब्रेरियन के 65, लाइब्रेरियन के 2, सीनियर लाइब्रेरियन के 88, लाइब्रेरी एसिस्टेंट क्के 11 पद ।
  • Group 19 :- (स्टेनोग्राफर ग्रेजुएट लेवल) के कुल 309 पद, एग्जाम का लेवल ग्रेजुएट एंड स्टेनोग्राफी – जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर के 192, स्टेनो टाइपिस्ट के 44, स्टेनोग्राफर जीआर 2 के 70, सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर के 3 पद ।
  • Group 20 :- (वर्क सुपरवाइजर) के कुल 123 पद, एग्जाम का लेवल- 10वीं जमा बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट वर्क सुपरवाइजर के 123 पद।
  • Group 21 :- (अकाउंट्स ग्रेजुएट लेवल) के कुल 934 पद, एग्जाम का लेवल – बी कॉम अकाउंटेंट के 68, अकाउंट्स एसिसटेंट के 20, अकाउंट्स क्लर्क के 84, ऑडिटर के 233, इंस्पेक्टर के 35, जूनियर अकाउंटेंट के 9, जूनियर ऑडिटर के 99, लोअर डिविजनल क्लर्क के 333, सीनियर ऑडिटर के 36, स्टोर कीपर के 17 पद ।
  • Group 22 :- (एएलएम / शिफ्ट अटेंडेंट/इलेक्ट्रिशियन) के कुल 5223 पद, एग्जाम का लेवल- 10वीं जमा इलेक्ट्रिशियन/वायरमैन ट्रेड में दो साल का आईटीआई कोर्स एसिसटेंट लाइनमैन के 4252, इलेक्ट्रिशियन के 209, शिफ्ट अटेंडेंट के 762 पद ।
  • Group 23 :- (वीएलडीए) के कुल 632 – 10वीं जमा पद, एग्जाम का लेवल वीएलडीए में दो साल का डिप्लोमा । वेटरीनरी लाइवस्टॉक डेवलपमेंट एसिसटेंट (वीएलडीए) के 632 पद ।
  • Group 24 :- (कृषि से संबंधित ) के कुल 188 पद, एग्जाम का लेवल – बीएलसी एग्रीकल्चर एग्रीकल्चर इंस्पेक्टर के 6, सहायक प्रबंधक (क्वालिटी कंट्रोल) 8, जूनियर इंजीनियर (हॉर्टीकल्चर) के 7, जूनियर टेक्नीकल एसिसटेंट के 75, फोरेस्ट रेंजर के 78, टेक्नीकल एसिसटेंट के 10, सहायक प्रबंधक (हॉर्टीकल्चर) के 4 पद ।
  • Group 25 :- (साइंटिफिक एसिसटेंट्स) के कुल 69 पद, एग्जाम का लेवल – बीएससी (पीसीबी) जूनियर साइंटिफिक एसिसटेंट के 13, लैब एसिसटेंट के 49, रिसर्च एसिसटेंट के 5, सीनियर साइंटिफिक के 2 पद ।
  • Group 26 :- (ड्राफ्टसमैन सिविल) के कुल 381 पद, एग्जाम का लेवल – ड्राफ्टसमैन सिविल में आईटीआई डिप्लोमा एसिसटेंट ड्राफ्टसमैन (सिविल) के 251, ड्राफ्टसमैन (सिविल) के 83, जूनियर ड्राफ्टसमैन के 3, ट्रेसर के 44 पद ।
  • Group 27 :- (स्टेटिकल पद- ग्रेजुएट लेवल) के कुल 136 पद, एग्जाम का लेवल – इकोनॉमिक्स के साथ बीए एसिसटेंट रिसर्च अफसर के 4, टेक्नीकल एसिसटेंट के 33, इनवेस्टिगेटर का एक जूनियर फील्ड इनवेस्टिगेटर के 38, स्टेटिकल एसिसटेंट के 60 पद ।
  • Group 28 :- (स्टेनोग्राफर 10+2 लेवल) के कुल 1091 पद, एग्जाम का लेवल – 10 जमा 2 और स्टेनोग्राफी जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर के 57, सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर के 32, सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर (इंग्लिश) के 35, स्टेनो टाइपस्टि के 587, स्टेनो टाइपिस्ट (दोनों भाषा) के 105, स्टेनो टाइपिस्ट (इंग्लिश) के 71, स्टेनो टाइपिस्ट (हिंदी) के 204 पद ।
  • Group 29 :- (मेकैनिक) के कुल 1125 पद, एग्जाम का लेवल डीजल मेकैनिक / मेकैनिक/प्रेस मेकैनिक) में आईटीआई डिप्लोमा आटो डीजल मेकैनिक के 39, जूनियर मेकैनिक के 17, मेकैनिक का एक, प्रेस मेकैनिक के 2, वाटर पंप ऑपरेटर ग्रेड-2 के 669, ऑपरेटर कम मेकैनिक के 57, सिंचाई विभाग में ऑपरेटर के 340 पद ।
  • Group 30 :- (फायर ऑपरेटर कम ड्राइवर) के कुल 2063 पद, एग्जाम का लेवल 10 जमा दो के साथ पायर फाइटिंग का बेसिक ट्रेनिंग कोर्स पद । फायर ऑपरेटर कम ड्राइवर के 2063
  • Group 31 :- (फिटर) के कुल 293 पद, एग्जाम का लेवल- फिटर ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा फिटर के 2, पाइप फिटर ग्रेड-2 के 276, टेक्नीकल एसिसटेंट के 14, टेक्नीशियन का एक पद ।
  • Group 32 :- (मल्टी पर्पज हेल्थ वर्कर ) के () कुल 339 पद, एग्जाम का लेवल – एमपीएचडब्ल्यू कोर्स एमपीएचडब्ल्यू (फीमेल) के 339 पद ।
  • Group 33 :- (ड्राफ्टमैन इलेक्ट्रिकल) के कुल 6 पद, एग्जाम का लेवल – ड्राफ्टसमैन इलेक्ट्रिकल में आईटीआई डिप्लोमा एसिसटेंट ड्राफ्टसमैन (इलेक्ट्रिकल) के 6 पद ।
  • Group 34 :- (ड्राफ्टसमैन मेकैनिकल ) के कुल 4 पद, एग्जाम का लेवल – ड्राफ्टसमैन मेकैनिकल में आईटीआई डिप्लोमा एसिसटेंट ड्राफ्टसमैन (मेकैनिकल) के 4 पद ।
  • Group 35 :- (सब फायर अफसर) के कुल 33 पद, एग्जाम का लेवल – ग्रेजुएट जमा सब फायर अफसर कोर्स सब फायर अफसर के 33 पद।
  • Group 36 :- (लेबोरेट्री टेक्नीशियन वेटरनरी) के कुल 28 पद, एग्जाम का लेवल – 10 जमा 2 साइंस के साथ और दो साल का डीवीएल लेबोरेट्री टेक्नीशियन के 28 पद ।
  • Group 37 :- (सेनिटरी इंस्पेक्टर) के कुल 50 पद, एग्जाम का लेवल 10वीं जमा सेनिटरी इंस्पेक्टर कोर्स – सेनिटरी इंस्पेक्टर के 50 पद
  • Group 38 :- (वेल्डर) के कुल 4 पद्, एग्जाम का लेवल वेल्डर ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा वेल्डर के 4 पद।
  • Group 39 :- (आर्टीफिसियर) के कुल 14 पद, एग्जाम का लेवल – आटीफिसियर ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा आटीफिसियर के 14 पद ।
  • Group 40 :- (टर्नर) के कुल 5 पद, एग्जाम का लेवल – टर्नर ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा टर्नर के 5 पद ।
  • Group 41 :- (मैसन) के कुल 20 पद, एग्जाम का लेवल : 10वीं और मैसन ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट मैसन के 20 पद |
  • Group 42 :- (प्लंबर) के कुल 39 पद, एग्जाम का लेवल – 10वीं और प्लंबल ट्रेड में आईटीआई – प्लंबर के 3, प्लंबर ग्रेड-2 के 36 पद ।
  • Group 43 :- (प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी) के कुल 5 पद, एग्जाम का लेवल प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी में तीन साल का डिप्लोमा एसिसटेंट सेक्शन होल्डर का एक, कंप्यूटर के 2, लेआउट आर्टिस्ट कम पेस्टर का एक, सेक्शन होल्डर का एक पद ।
  • Group 44 :- (डिस्पेंसर) के कुल 143 पद, एग्जाम का लेवल – साइंस के सात 10वीं जमा रेडियोग्राफी में डिप्लोमा रेडियोग्राफर / अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन के 63 पद, एक्सरे टेक्नीशियन के 2 पद ।
  • Group 46 :- (10+2 स्तर की कृषि संबंधित) के कुल 40 पद, एग्जाम का लेवल – 10 जमा 2 और एग्रीकल्चर में एक साल का ट्रेनिंग सर्टिफिकेट एग्रीकल्चर इंस्पेक्टर के 29, एग्रीकल्चर सब इंस्पेक्टर के 8, फील्ड एसिसटेंट के 3 पद ।
  • Group 47 :- (डेंटल हाइजिनिस्ट) के कुल 12 पद, एग्जाम का लेवल – साइंस के साथ 10वीं और डेंटल हाइजीन में कोर्स डेंटल हाइजिनिस्ट के 12 पद ।
  • Group 48 :- (ऑप्थलमिक एसिसटेंट) के कुल 33 पद, एग्जाम का लेवल – 10 जमा 2 (मेडिकल) और ऑप्थलमिक एसिसटेंट डिप्लोमा ऑप्थलमिक एसिसटेंट के 33 पद।
  • Group 49 :- (ऑपरेशन थियेटर एसिसटेंट) के कुल 81 पद, एग्जाम का लेवल : साइंस के साथ 10वीं और ऑपरेशन थियेटर एसिसटेंट ऑपरेशन थियेटर एसिसटेंट के 81 पद ।
  • Group 50 :- (लैब एसिसटेंट / डिप्टी रेंजर) के कुल 50 पद, एग्जाम का लेवल : फिजिक्स एंड केमिस्ट्री के साथ हायर सेकंडरी डिप्टी रेंजर के 8, लैब एसिसटेंट के 8, लेबोरेट्री टेक्नीशियन के 34 पद ।
  • Group 51 :- (इंडियन कुक) के कुल 6 पद, एग्जाम का लेवल 10वीं और कैटरिंग इंस्टीट्यूट से डिप्लोमा इंडियन कुक के 6 पद।
  • Group 52 :- (कॉमन ग्रेजुएट लेवल) के कुल 3267 पद, एग्जाम का लेवल – हायर सेकंडरी एसिसटेंट के 18, एसिसटेंट आर्काइविस्ट 6, एसिसटेंट फूड एंड सप्लाइज अफसर के 26, एसिसटेंट लाइब्रेरियन का एक, एसिसटेंट सुपरिटेंडेंट जेल के 19, ऑडिटर के 34, कैनाल पटवारी के 1100, कंपनी कमांडर के 9, डाटा एंट्री ऑपरेटर का एक, एक्साइज इंस्पेक्टर के 7, फीचर राइटर का एक, ग्राम सचिव के 852, हिंदी ट्रांसलेटर के 3, फूड सप्लाइज इंस्पेक्टर के 26, इनवेस्टिगेटर के 25, एसिसटेंट के 5, लेबर इंस्पेक्टर के 4, पटवारी के 403, पीसीएटी लेजर प्रिंटर ऑपरेटर का एक, प्लाटून कमांडर के 15, प्रूफ डर का एक, प्रूफ रीडर (इंग्लिश) का एक, प्रूफ रीडर (हिंदी) का एक, प्रूफ रीडर (पंजाबी) का एक, प्रूफ रीडर (उर्दू) का एक, रीडर का एक, नगर पालिका सचिव के 14, नगर परिषद सचिव के 8, सामाजिक शिक्षा एवं पंचायत अफसर (एससईपीओ) के 9, सोशल वर्कर के 33, स्टोर कीपर के 20, सब डिविजनल क्लर्क के 48, सुपरवाइजर (हॉस्पैिटिलिटी) के 5, सुपरवाइजर (फीमेल) ग्रेजुएट के 216, टैक्सेशन इंस्पेक्टर के 100, तहसील वेलफयर अफसर के 23, टूरिस्ट अफसर का एक, अपर डिविजनल क्लर्क के 109, जिलेदार के 41, एक्जीक्यूटिव एसिसटेंट के 2, गोदाम कीपर के 70 और जूनियर प्रोग्रामर के 6 पद।
  • Group 53 :- (कॉमन हायर सेकंडरी लेवल) के कुल 3317 पद, एग्जाम का लेवल – हायर सेकंडरी ऑर्मर का एक, एसिसटेंट (वॉलीबाल ) के 4, एसिसटेंट मैनेजर (वॉलीबाल ) का एक, क्लर्क के 2770, काउंटर क्लर्क (कूपन क्लर्क, स्टोर कीपर एंड कैशियर) के 28, फॉरेस्टर के 65, स्टोर क्लर्क के 6, सब इंस्पेक्टर जनरल के 433, तबला प्लेयर के 2, टाइपिस्ट (हिंदी) के 2, बुक बाइंडर के 2, लाइब्रेरी अटेंडेंट के 3 पद।
  • Group 54 :- (पुलिस सिपाही) के कुल 6000 पद, एग्जाम का लेवल – 10 जमा 2 पुरुष सिपाही के 5000, महिला सिपाही के 1000 पद |

Important links (CET Haryana Group C Vacancy Detail)

1 thought on “CET Haryana Group C Vacancy Detail 2023 : ग्रुप सी भर्ती मे 28853 पदों की जानकारी”

Leave a Comment