हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड करें: epds haryana gov in rc search

हरियाणा सरकार द्वारा राशन कार्ड के डाउनलोड के लिए नया पोर्टल epds haryana gov in rc search शुरू किया गया है| इस पोर्टल के माध्यम से आप अपना पीला, गुलाबी, और हरा राशन कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं| यहाँ से डाउनलोड किया राशन कार्ड डिजिटल राशन कार्ड होगा इस पर आपको किसी भी अधिकारी के हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं होगी | हम इस पोस्ट में Ration Card Download करने के बारे में विस्तार से जानेगें |

epds haryana
epds search rc

Haryana BPL Ration Card Download

अगर आपकी फैमिली आईडी में वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से कम सत्यापित है तो आपको हरियाणा सरकार की तरफ से बीपीएल राशन कार्ड का लाभ दिया जाएगा | Haryana BPL Ration Card का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन कहीं पर भी आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है | फैमिली आईडी के अधार पर पात्र परिवारों की सूची हर महीने epds haryana पोर्टल पर जारी की जाती है | आप भी अपना नाम सूची में चेक कर राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है |

Haryana AAY Ration Card Download

अगर आपकी परिवार पहचान पत्र में वार्षिक आय 1 लाख से भी कम सत्यापित है तो ऐसे में हरियाणा सरकार द्वारा आपका गुलाबी (AAY) राशन कार्ड जारी किया जाएगा| बता से इसके लिए भी आपको कहीं पर आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है | हरियाणा सरकार द्वारा वार्षिक आय 1 लाख से भी कम वाले परिवारों को अंत्योदय परिवार की सूची में रखा गया है|

हरियाणा चिरायु कार्ड लिस्ट जारी

Haryana APL Ration Card Download

अगर आपकी फैमिली आईडी में वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से अधिक है तो आप APL Ration Card जारी कर सकते है | इसके लिए आपको सरल हरियाणा की अधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन करना होगा | बता दें की APL Ration Card कोई भी सुविधा जैसे मुफ्त राशन, आदि का लाभ नहीं दिया जाता | यह राशन कार्ड आप सिर्फ आईडी प्रूफ के लिए बनवा सकते है |

Haryana Ration Card Download कैसे करें ?

  • हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट epds haryana gov in rc search पर जाना है |
  • अब आपको अपनी फैमिली आईडी नंबर दर्ज परिवार के किसी भी मेम्बर का चयन करना है |
  • अब आपको कप्चा कोड भर के SEND OTP के आप्शन पर क्लिक करना है |
  • अब फैमिली आईडी में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा |
  • अब आप OTP दर्ज कर Verify OTP के आप्शन पर क्लिक करेंगे |
  • अब आपके सामने आपका राशन कार्ड आ जाएगा |
  • निचे दिए Download के आप्शन पर क्लिक कर आप राशन कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे |

Important Link

Ration Card Download LinkClick Here
Check Other PostsHaryanaJobsAlert.com

FAQ

हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड सीधा लिंक?

https://epds.haryanafood.gov.in/search-rc/

Leave a Comment